आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मंगलवार की रात कोयला खदान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Advertisement

बताया गया कि जामुड़िया निवासी स्वप्न बाउरी (54) रानीगंज के चापुई खास कोलियरी में काम करते थे। मंगलवार की रात जामुड़िया में नेशनल हाईवे नंबर दो के पास चापुई रोड पर मीट की दुकान पर बाउरी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। हत्या की खबर मिलने पर डीसी अभिषेक मोदी मौके पर पहुंच गए थे।

तृणमूल जिलाध्यक्ष सुभद्रा बाउरी के पति विश्वनाथ ने बताया कि बाउरी को तीन गोलियां मारी गईं हैं।ईसीएल कर्मी की हत्या के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here