नयी दिल्ली/ कोलकाता : पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के नाम पर समस्तीपुर स्टेशन का नामाकरण किये जाने की माँग करते हुए मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा एवं ललित चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा है।
मिथिला विकास परिषद ने स्वर्गीय ललित नारायण मिश्रा के नाम पर समस्तीपुर स्टेशन का नामाकरण किये जाने का अनुरोध किया है।

Advertisement


मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने कहा कि रेल मंत्रालय मिथिलावासियों की भावनाओं का आदर करते हुए समस्तीपुर स्टेशन का नाम शहीद ललित नारायण मिश्र के नाम पर किये जाने की दिशा में कदम उठाए। इस माँग के समर्थन में अनुसंशा करने हेतु ज्ञापन की प्रति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी भेजी जाए।
गौरतलब है कि समस्तीपुर स्टेशन पर बतौर रेल मंत्री के रूप में रेलवे के एक कार्यक्रम के दौरान बम विस्फोट में ललित नारायण मिश्रा की मौत हो गयी थी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here