अनुब्रत मंडल के राइस मिल में कई महंगी गाड़ियां मिलीं

लगा है पश्चिम बंगाल सरकार का स्टीकर

कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के ‘भोले बम’ राइस मिल में छापेमारी करने पहुंचे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने कई महंगी गाड़ियां बरामद की हैं। यहां से पांच महंगी गाड़ियां मिली हैं जिनका रंग काला है और इसमें तृणमूल कांग्रेस का लोगो लगा हुआ है। इसके अलावा हर एक गाड़ी पर पश्चिम बंगाल सरकार का स्टीकर लगा है और इसका नंबर भी वीआईपी है।

उदाहरण के तौर पर एक गाड़ी का नंबर है WB 54U 6666 आखिरकार बंगाल सरकार का लोगो लगी ये गाड़ियां यहां क्यों रखी गई थीं, इस बारे में राइस मिल प्रबंधन ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। इसके मालिकाना को लेकर भी सीबीआई के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। खबर है कि इन गाड़ियों के जरिए अनुब्रत मंडल के गुर्गे बीरभूम और मुर्शिदाबाद के विभिन्न हिस्सों में घूमते थे और सुरक्षित तौर पर मवेशियों की तस्करी के लिए रास्ता बनाते थे। स्थानीय लोगों ने बताया है कि अमूमन अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी सुकन्या यहां आते रहे हैं। मिल प्रबंधन से पूछताछ हो रही है और इन गाड़ियों को सील करने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − = 8