मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़े पैमाने पर प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने में जुट गई हैं। उत्तर 24 परगना के बाद गुरुवार को हावड़ा में प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि काम को टालने की प्रवृत्ति छोड़नी होगी। बचपन की कहावत “पेंडेंसी इज टेंडेंसी” ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए। जनता से जुड़े किसी भी काम को आज के बजाय कल और कल के बजाय परसों नहीं किया जाना चाहिए।

Advertisement

जिले में चल रहे प्रशासनिक कार्यों में कितनी तेजी आई है और कौन सा काम अभी तक बाकी है, इस बारे में मुख्यमंत्री ने जानना चाहा। उन्होंने 100 दिनों के रोजगार गारंटी योजना के पारिश्रमिक, सड़क मरम्मत, बिजली आपूर्ति समेत सभी निकाय कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि काम लंबित नहीं होना चाहिए। तेजी से इसे लोगों के लिए पूरा करना होगा। जिस दिन काम पूरा होना है उसी दिन पूरा होना चाहिए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here