पंचायतों के लिए आवंटित 1800 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सकी ममता सरकार

कोलकाता : केंद्र सरकार पर अमूमन योजनाओं के लिए फंड आवंटित नहीं करने की वजह से हमलावर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सवालों के घेरे में हैं। केंद्रीय सरकार के 15वें वित्त आयोग की ओर से पंचायत विभाग के लिए आवंटित 1800 करोड़ के फंड का इस्तेमाल राज्य सरकार नहीं कर पाई है। इसे लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा है कि केंद्र सरकार की ओर से पंचायत विभाग के लिए आवंटित 1800 करोड़ रुपये जस के तस पड़े हुए हैं और ममता सरकार इसे खर्च नहीं कर पाई। इसकी वजह है कि निचले स्तर पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच आपसी कलह इतनी अधिक है कि विकास योजनाओं को दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने दावा किया है कि पंचायत के लिए आवंटित फंड का बड़ा हिस्सा विभिन्न जिलों को आवंटित किया जाना था लेकिन आपसी गुटबाजी की वजह से कुछ भी नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 35 = 37