मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता नगर निगम के चुनाव प्रचार का हिस्सा बन सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 19 दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले 16 दिसंबर को ममता बनर्जी कोलकाता के चार इलाकों में प्रचार कर सकती हैं।

Advertisement

बाघा जतिन, जादवपुर व टॉलीगंज इलाके में चार जगहों पर उनकी जनसभा होनी है जहां वे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगी। अमूमन ऐसा होता रहा है कि पालिका चुनाव प्रचार से तृणमूल सुप्रीमो दूर रहती हैं लेकिन इस बार विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद पार्टी ने मुख्यमंत्री से प्रचार के लिए अनुरोध किया है। खबर है कि मुख्यमंत्री ने भी पार्टी को प्रचार का कार्यक्रम तय करने की सहमति दे दी है जिसके बाद 16 दिसंबर की तारीख तय की गई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here