कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद खास मंत्री और कोलकाता के मेयर बहुचर्चित फिरहाद हकीम के दामाद यासिर हैदर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। शनिवार को उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। हकीम की बड़ी बेटी प्रियदर्शनी से यासिर की शादी हुई है। हालांकि लंबे समय से दोनों अलग रहते हैं। प्रियदर्शनी फिरहाद हकीम के घर पर रहती हैं। दोनों की एक बेटी भी है। जबकि यासिर इंटाली में रहते हैं। वह पहले तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन में राज्य सचिव के पद पर थे।

Advertisement

अधीर चौधरी ने कहा कि यासिर का कांग्रेस में आना यह साबित करता है कि किस तरह तृणमूल के प्रति उनके अपने नेताओं का मोह भंग होता जा रहा है। इस बारे में जब फिरहाद हकीम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बंगाल से कांग्रेस का अस्तित्व अब खत्म हो जाएगा। दूसरे दलों के नेताओं को लेकर कांग्रेस राजनीति करना चाहती है। मेरी बेटी का दामाद से अनबन रहती है। यह हम लोगों का व्यक्तिगत मामला है। इस बारे में मैं बहुत कुछ नहीं कहना चाहता।

Advertisement

इधर कांग्रेस में शामिल होने के बाद यासिर ने कहा कि जो पार्टी आम लोगों से कट गई है वहां रहकर राजनीति करने के कोई मायने नहीं हैं। हकीकत यही है कि तृणमूल का जन्म ही कांग्रेस से हुआ है। इसीलिए आज मैंने अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों साल पुरानी पार्टी की सदस्यता ली है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here