कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी करने वालों की जुबान काटने की धमकी देने वाले तृणमूल कांग्रेस के विधायक इदरीश अली को पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की बयानबाजी की वजह से पार्टी की छवि खराब हो रही है, ऐसा दोबारा बिल्कुल नहीं करना है।

Advertisement

पार्टी के सूत्रों ने सोमवार को बताया है कि विधानसभा में जब मुख्यमंत्री की इदरीश से मुलाकात हुई तो उन्होंने सीधे कहा कि इस तरह की बयानबाजी बिल्कुल नहीं करना। इससे विपक्ष को बैठे-बिठाए मौका मिल रहा है और बिना वजह विवाद खड़ा हो रहा है।

दरअसल कांग्रेस नेता और अधिवक्ता कौस्तव बागची ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ही इदरीश अली ने कहा था कि जो भी ममता के खिलाफ बयान देगा उसकी जुबान काट ली जाएगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here