मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब ममता ने दावा किया कि राज्य में नए निवेश की वजह से 41 लाख लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा। सचिवालय के सभागार में इंडस्ट्रियल प्रमोशन बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के संग अन्य मंत्री भी उपस्थित थे।

Advertisement

ममता ने कहा कि सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योगों के लिए 1.14 लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है। इसकी वजह से भविष्य में 41 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। ममता ने दावा किया कि यह उनका नहीं बल्कि केंद्र सरकार का ही आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में विगत कई सालों में एक करोड़ लोगों को सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योग में रोजगार मिला है। इसमें बानतला का लेदर टाउनशिप भी शामिल है। इसके साथ ही ममता ने यह भी बताया कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कोलकाता में अपना दफ्तर खोल रहा है जो शहर में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर है। वहां भी 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में अधिक रोजगार का सृजन होता है।

व्यापार शिखर सम्मेलन नवंबर में

इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी विश्व व्यापार शिखर सम्मेलन की तारीखों की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 21-23 नवंबर तक यह कार्यक्रम होगा। उसके पहले चार से पांच रोड शो भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मंत्री शशि पांजा और चंद्रिमा भट्टाचार्य को उद्योग और इकोनामिक कॉरिडोर के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। सूचना और पर्यटन विभाग की होर्डिंग भी जगह-जगह लगाने को कहा है। ममता ने कहा कि राज्य में मेट्रो कोच निर्माण, वैगन निर्माण कारखाना, खड़गपुर में बनने वाले टोटो हिताची कारखाने का भी जिक्र किया और कहा कि इन तमाम जगहों पर लोगों को रोजगार मिलेगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here