– तृणमूल सरकार के 12 साल पूरे होने पर जनता का जताया आभार

Advertisement

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर देश में एजेंसी राज चलाने का आरोप लगाया है। राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के 12 साल पूरे होने पर जनता के प्रति आभार जताने के साथ ही ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया।

शनिवार की दोपहर ममता ने ट्विटर पर लिखा, “2011 में इसी दिन हम लोगों ने 34 साल के दानव शासन को उखाड़ कर पश्चिम बंगाल में माँ माटी मानुष की सरकार गठन की शपथ ली थी। उसी रास्ते को स्वीकार कर आज हमने लोगों की सेवा और विकास में खुद को समर्पित कर दिया है।”

अपने दूसरे ट्वीट में ममता ने केंद्र सरकार पर एजेंसी राज चलाने का आरोप लगाते हुए लिखा कि पूरे देश में लाखों लाखों लोग हमारे साथ हैं, हमारी रैलियों में आते हैं। 20 मई दीर्घायु हो।

उल्लेखनीय है कि 34 साल के वाम मोर्चा शासन को समाप्त कर ममता बनर्जी ने जीत दर्ज की थी और 20 मई, 2011 को पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

दिलचस्प बात यह है कि आज ही उनके भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से सीबीआई पूछताछ कर रहा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here