कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों ने गत सोमवार को लिप्स एंड बाउंड्स नाम की जिस कंपनी के दफ्तर में 18 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया था उसी कंपनी ने ईडी के खिलाफ लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement

लीप्स एंड बाउंड्स के कर्मचारी चंदन बनर्जी ने कहा कि ईडी के अधिकारियों के जाने के बाद पता चला कि कंपनी के कंप्यूटर पर 16 फाइलें डाउनलोड की गई थीं। उन्होंने दावा किया कि वे फाइलें संस्था के किसी कर्मचारी ने नहीं बनाई थी। उन्हें यह भी नहीं पता कि वे ”अज्ञात” फ़ाइलें कैसे डाउनलोड की गईं।

Advertisement
Advertisement

ईडी सूत्रों के मुताबिक, भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपित ”काली घाट वाले काकू” उर्फ सुजयकृष्ण भद्र इस कंपनी में काम करते थे और इसके मालिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी हैं। इस कंपनी के अकाउंट के जरिए शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के एवज में वसूले गए अरबो रुपये का हेरफेर हुआ है। तलाशी के बाद संस्था कर्मी चंदन का मोबाइल जब्त कर लिया गया था।

उन्होंने दावा किया कि ईडी अधिकारियों के जाने के बाद संगठन के कंप्यूटर पर 16 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइलें मिलीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि ईडी अधिकारियों ने 21 अगस्त को तलाशी के दौरान उस कंप्यूटर को अपने नियंत्रण में ले लिया था। उस समय उन्होंने कुछ फ़ाइलें डाउनलोड कीं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here