कोलकाता : लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322बी2 ने  स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कनक दुगर ने मुख्य अतिथि केएमसी के एमएमआईसी देबाशीष कुमार की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

Advertisement

आर.के.ठाकुर, सहायक कमांडेंट, ऑपरेशन बीएसएफ ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जहां 300 से अधिक कार, 75+ बाइक और 1200+ सदस्यों ने भाग लिया।

Advertisement

यह यात्रा शरत बोस रोड, जवाहरलाल लाल नेहरू रोड, सेंट्रल एवेन्यू, महात्मा गांधी रोड, गिरीश पार्क, मानिकतल्ला होते हुए कांकुरगाछी तक निकली।

कनक दुगड़, नितिन अग्रवाल, पारस नाथ अग्रवाल, सुशील सुराणा, सूरज चोखानी, अंकित झुनझुनवाला, सुप्रिया सिंह, मोहित अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, बिपिन रुस्तोगी, अनुप अग्रवाल, आशीष झुनझुनवाला, महावीर जैन, अशोक सुराणा, अनुप वर्मा, स्वाति गोस्वामी, पवन इस आयोजन को आयोजित करने में मुरारका, दीपक खेतावत, गुंजन शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एएमआरआई हॉस्पिटल्स और वेंकटेश मोटर्स ने भी इस आयोजन को बड़े स्तर पर समर्थन दिया।

लायन सूरज चोखानी पीआरओ ने मीडिया को यह जानकारी दी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here