लिंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक जालान

– अब तक का सर्वोच्‍च एबिटा और कर पश्‍चात लाभ हासिल किया

Advertisement

कोलकाता : लेखन उपकरण और स्टेशनरी व्यवसाय में सबसे भरोसेमंद नामों में से एक लिंक लिमिटेड (पूर्व में लिंक पेन एंड प्लास्टिक्स लिमिटेड) ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। लिंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 3 फरवरी 2023 को आयोजित अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के लिए अन-ऑडिटेड वित्तीय परिणामों को दर्ज किया। लिंक की मजबूत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति 40 से अधिक देशों में फैली हुई है और ब्रांड को विश्व स्तरीय और अभिनव उत्पादों के उत्पादन के लिए सम्मानित किया जाता है।

वित्तीय नतीजों पर अपनी बात रखते हुए लिंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक जा ने कहा, “पिछली तिमाही में हमारे मजबूत प्रदर्शन को जारी रखते हुए वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही भी एक ऐतिहासिक तिमाही रही है क्योंकि हमने अपनी कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मुनाफा हासिल किया है। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के लिए कुल आय वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के 9,575 लाख रुपये के मुकाबले 30% से अधिक की वार्षिक वृद्धि के साथ 12,495 लाख रुपये रही। इस अवधि के दौरान कच्चे माल की स्थिर कीमतों के साथ बेहतर उत्पाद मिश्रण के परिणामस्वरूप परिचालन मार्जिन में तेज वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में सकल मार्जिन 30.5% से बढ़कर वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 33.1% हो गया। अधिक कर्मचारी लागत और विज्ञापन लागत के बावजूद एबिटा मार्जिन भी 14.9% तक सुधरा और इसमें सालाना आधार पर 744 अंकों और तिमाही आधार पर 201 आधार अंकों की वृद्धि हुई।”

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here