नयी दिल्ली : विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सभी घटक दलों के सांसद गुरुवार सुबह संसद भवन काले कपड़े पहन कर पहुंचे । विपक्षी नेताओं का कहना है कि वह मणिपुर मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा की मांग कर रहे हैं। सभी विपक्षी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में आकर जवाब दें। लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं।

Advertisement

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दल चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी सदन के अंदर आकर जवाब दें लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसी के विरोध में विपक्षी सांसदों ने काला कपड़ा पहन कर संसद आने का साझा निर्णय लिया था।

उल्लेखनीय है कि इंडिया के सभी घटक दलों के सांसद सदन जाने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर पहुंचकर चर्चा की उसके बाद वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सभी इंडिया घटक के सांसद संसद भवन परिसर में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान खड़गे ने कहा कि आज लोग जागृत हो गए हैं, वो लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र के मंदिर में नहीं बोलना चाहते हैं। वह राजस्थान जाकर राजनीतिक भाषण दे रहे हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here