बारामूला : सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मददगार को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

इस पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस व्यक्ति को सिंहपोरा पट्टन इलाके में पुलिस, सेना की 29 आर.आर और एसएसबी की 2 बटालियन के नाके में दबोचा गया। तलाशी में इसके पास से एके-47 के 71 कारतूस बरामद हुए हैं। इसने अपना नाम अली मोहम्मद भट पुत्र रसूल भट निवासी बोनीचकल आरामपोरा पट्टन बताया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here