कोलकाता : कहते हैं कि पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती लेकिन इस कथनी को महानगर के इकबालपुर थाना इलाके में घटी एक घटना ने मिथ्या साबित कर दिया है। जी हां, यहां एक माँ ने अपनी एक दिन की नवजात बच्ची के मुंह को तकिये से दबा कर हत्या कर दी है। घटना मंगलवार की रात में घटी। बच्ची का जन्म मंगलवार की सुबह 6.20 बजे हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इकबालपुर लेन स्थित नेताजी सुभाष नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में लवली सिंह (21) को भर्ती करवाया गया था, जहां लवली ने मंगलवार की सुबह बच्ची को जन्म दिया। ड्यूटी कर रही नर्सों का कहना है कि बच्ची के जन्म की बात सुनते ही लवली उदास हो गई। उसका पति अजय सिंह उसके साथ ही था। बुधवार की सुबह 5.30 – 6.00 के बीच ड्यूटी कर रही आया उस बच्ची को देखने गई तो उसने उसे मृत पाया। उसने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चिकित्सकों ने बच्ची की जांच कर बताया कि उसकी नाक पर दबाव के निशान हैं। बच्ची के पिता ने कहा कि वह सुबह के समय चाय पीने के लिए केबिन से बाहर निकला था। बच्ची की माँ से लम्बी पूछताछ की गयी जिसमें उसने स्वीकार किया कि देर रात साढ़े 12 बजे के बाद उसने बच्ची का मुंह तकिया से दबाकर उसे मार दिया। मामले पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक माँ की इस हरकत के बारे में जानकर हर कोई हैरान है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here