कोलकाता : कोलकाता में डेंगू रोकथाम जागरूकता के लिए सड़क पर उतरे मेयर परिषद के सदस्य (एमएमआईसी) ने सीधे तौर पर कानून को हाथ में लेते हुए एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

Advertisement

कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह डेंगू रोकथाम की जागरूकता के लिए शनिवार सुबह  118 नंबर वार्ड का दौरा करने के लिए निकले थे। वहां एक निर्माणाधीन इमारत के पास पानी जमा हुआ था। इसके बाद वहां मौजूद युवक को बुलाकर उन्होंने पूछा कि यहां पानी क्यों जमा हुआ है?

इसके जवाब में वह व्यक्ति संतोषजनक कुछ बता नहीं पाया जिसके बाद सीधे तौर पर उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। जब उनसे फोन पर घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अफसोस जताने के बजाये स्थानीय लोगों पर ही दोष मढ़ दिया। उनका कहना था कि बार-बार कहने के बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here