Kolkata : Kaleidoscope ने किया पैरालिंपिक के चैम्पियंस का सम्मान

  • पश्चिम बंगाल में स्पोर्ट्स को लेकर काफी कुछ करना है, चाहिए बस थोड़ा समय : मनोज तिवारी

कोलकाता : इवेंट एंड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी कैलीडोस्कोप (Kaleidoscope) ने गुरुवार को “You are the Winner” कार्यक्रम के माध्यम से महानगर में टोक्यो 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक चैम्पियंस का सम्मान किया। सम्मान समारोह के पूर्व एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी, कैलीडोस्कोप के संस्थापक समीरन दास, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारी व पैरालिंपिक में देश का नाम ऊँचा करने वाले चैम्पियन खिलाड़ियों व कोच की मौजूदगी रही।

इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें अभी खेल राज्य मंत्री बने हुए चंद महीने ही हुए हैं। उनके दिमाग में राज्य में स्पोर्ट्स को नये आयाम तक ले जाने के लिए बहुत सारी योजनाएँ हैं लेकिन उन सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और फुटबॉल को पूरे देश में काफी सराहा जाता है लेकिन इसके अलावा दूसरे स्पोर्ट्स को उस तरह की सराहना नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि कैलीडोस्कोप के संस्थापक समीरन दास ने जो पहल की है वह काबिल-ए-तारिफ है।

इस मौके पर पैरालिंपिक चैम्पियन खिलाड़ियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और उन्होंने यह संदेश दिया कि शारीरिक कमी को मानसिक मजबूरी नहीं बनने देनी चाहिए। बस अपने अंदर के बेस्ट की तलाश कीजिए और फिर अपने सपनों को पा लीजिए।

क्या है पैरालिंपिक

पैरालंपिक खेलों या पैरालिम्पिक्स, जिसे पैरालिम्पियाड के खेलों के रूप में भी जाना जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजनों की एक आवधिक श्रृंखला है, जिसमें परिभाषित शारीरिक विकृतियों वाले एथलीटों को शामिल किया जाता है। सभी पैरालंपिक खेलों का संचालन अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) द्वारा किया जाता है। भारत में इस खेल के संचालन का जिम्मा पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) संभालता है।

इन चैम्पियंस का हुआ सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

65 − = 55