फाइल फोटो

कोलकाता : मटियाबुर्ज इलाके में सोमवार देर रात कपड़े के गोदाम में भयावह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि मटियाब्रुज के कपड़े के गोदाम में शार्ट सर्किट के बाद आग लगी थी। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कपड़े की अधिकता की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई थी। मंगलवार सुबह तक कूलिंग का काम जारी है। आसपास की इमारतों में आग ना फैले इसके लिए स्थानीय लोगों ने भी मिलकर पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की मदद की थी। आग लगने के पुख्ता कारणों की जांच के लिए अग्निशमन विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here