कोलकाता : गोपनीय सूत्रों के आधार पर गुरुवार की रात कोलकता पुलिस के एआरएस ने डायमंड हार्बर रोड में छापेमारी कर एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।

Advertisement

पुलिस ने घटनास्थल से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज, तीन हार्ड डिस्क, एक राउटर की जब्ती की है।
इस कॉल सेंटर से निम्नलिखित 12 अभियुक्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। अभियुक्तों के नाम मोहम्मद नदीम (28), मोहम्मद इस्तिखार खान (28), शेख सनौल (20), शेख मोइनुद्दीन (22), आकाश घोरई (22), अजहर रहमान (28), मोहम्मद जफर (20), मीर वाजिद अली (27), सरजील अहमद (24), मो. तलहा (23), साहिल सिंह (20),
और मोहम्मद अमीक (30) हैं। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में से अधिकतर इकबालपुर थाना इलाके के रहने वाले हैं। मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here