कोलकाता : हाल ही में सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किए गए सीनियर आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर ने मंगलवार को कोलकाता में एजेंसी के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है। मंगलवार सुबह के समय निजाम पैलेस में उन्होंने यह बैठक की है। इसमें स्पेशल डॉक्टर अजय भटनागर भी जुड़े हुए थे।

Advertisement

सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि मूल रूप से यह एक समीक्षा बैठक थी जिसमें कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर शिक्षक नियुक्ति, कोयला तस्करी, मवेशी तस्करी, चिटफंड, नारद स्टिंग ऑपरेशन सहित अन्य मामलों की जांच को लेकर विस्तार से बातचीत हुई है। मनोज शशिधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं। गुजरात में जब मोदी मुख्यमंत्री थे तब वह अहमदाबाद पुलिस में डीसीपी क्राइम के पद पर तैनात थे। बाद में अहमदाबाद के ज्वाइंट कमिश्नर बने और अब सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर हैं।

सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि कोलकाता में जिन मामलों की जांच चल रही है उनकी गति और जांच के तरीके को लेकर उन्होंने विस्तार से रिपोर्ट ली। उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं। सीबीआई की इस बैठक पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि पंचायत चुनाव में भाजपा सभी क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार तक नहीं उतार पाई है। ऐसे में सीबीआई उनकी क्या हेल्प कर सकती है यह देखा जाएगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here