कोलकाता : कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पूर्व जादवपुर थाना इलाके से गांजा के साथ दो युवकों को धर दबोचा है। इनकी पहचान 21 साल के तनिष्क पांडे और इसी उम्र के विवेक अग्रहरी के तौर पर हुई है।

Advertisement

एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस हरि कृष्ण पाई ने शनिवार अपराह्न इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि पुख्ता सूचना के आधार पर इन्हें शुक्रवार रात पूर्व जादवपुर  थाना (Purva Jadavpur PS) इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement
Advertisement

इनके पास से 851 ग्राम विदेशी गांजा बरामद किया गया है, जिसे डार्क नेट के जरिए आर्डर किया गया था। इनमें से तनिष्क मूल रूप से कोलकाता के तिलजला थाना अंतर्गत पिकनिक गार्डन का रहने वाला है, जबकि विवेक अग्रहरी कसबा थाना क्षेत्र के नस्करहाट का निवासी है।

इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। कोर्ट में पेशी के बाद अभियुक्तों को 13 सितम्बर तक पुलिस हिरासत (PC) में भेजने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here