बैरकपुर : शराब पीने के लिए रुपये देने से इंकार करने के बाद कथित तौर पर रविवार की रात को एक अभियुक्त ने स्वर्ण व्यवसायी पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना बीजपुर थाना इलाके के कांचरापाड़ा नगर पालिका के 17 नंबर वार्ड स्थित सर्कस मैदान इलाके की है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी श्रीकांत भोंसले रात में दुकान बंद कर घर की ओर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में एक अभियुक्त ने उनसे शराब पीने के लिए रुपये मांगे। जब श्रीकांत ने रुपये देने से मना किया तो अभियुक्त ने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी शिवाजी राव नाम के युवक ने बताया कि पहले तो अभियुक्त ने व्यवसायी बांयी ओर कंधे के नीचे चाकू से वार किया लेकिन इसके बाद उसने व्यवसायी की पेट में भी चाकू घोंपने का प्रयास किया। शिवाजी ने मदद कर किसी तरह व्यवसायी की जान बचा दी। शिवाजी ने बताया कि हमला करने वाले अभियुक्त का नाम अजय प्रसाद है। पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है। इस घटना से लोगों में भय का माहौल है। इस घटना के संबंध में बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति कांचरापाड़ा शाखा के सचिव गोपाल दास ने कहा कि अभियुक्त ने स्वर्ण व्यवसायी से 300 रुपये मांगे थे और नहीं देने पर उसने हमला कर दिया। इस घटना से व्यवसायियों में भी आतंक है।

Advertisement

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here