BJP

अर्जुन सिंह, अनिन्द्य बनर्जी और ज्योतिर्मय सिंह महतो कमेटी में

Advertisement

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजुमदार ने बुधवार को आगामी कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन कमेटी गठित की। प्रबंधन कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष व बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिंद्य बनर्जी और महासचिव व सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो शामिल हैं।
केएमसी की चुनाव प्रचार कमेटी का प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी को बनाया गया है।
वहीं तुषार कांति घोष, रुद्रनील घोष, विजय ओझा, वैशाली डालमिया को सह-प्रभारी बनाया गया है।
कमेटी में सांसद रूपा गांगुली, स्वपन दासगुप्ता, रितेश तिवारी, मीना देवी पुरोहित, शिशिर बाजोरिया, शरबरी मुखर्जी, अमिताभ रॉय, दिनेश पांडेय, किशन झवर, राज कमल झा, संघमित्रा चौधरी समेत 14 लोगों को शामिल किया गया है। कल्याण चौबे के नेतृत्व में सजल घोष, प्रकाश दास, काशीनाथ बिश्वास और देवदत्त माझी को सह-संयोजक बनाकर उत्तर कोलकाता चुनाव प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया है। वहीं प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष व विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में प्रियंका टिबरेवाल, गौतम चौधरी, इंद्रनील खां, रिंकू नस्कर और लोकनाथ चटर्जी को दक्षिण कोलकाता चुनाव प्रबंधन कमेटी का सह-संयोजक बनाया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here