बैरकपुर : चलती ट्रेन के वेंडर डिब्बे को निशाना कर पत्थर फेंकने का आरोप कचरा चुनने वाले कुछ नशेड़ियों पर लगा है। इस घटना में वेंडर डिब्बे में मौजूद करीब 7 छेना व्यवसायी घायल हुए हैं। इसके विरोध में बुधवार की शाम जगदल स्टेशन पर छेना व्यवसायियों ने 40 मिनट तक रेल अवरोध कर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में व्यवसायियों को सामान्य यात्रियों का भी साथ मिला। अंत में आरपीएफ ने व्यवसायियों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अवरोध समाप्त हुआ। छेना व्यवसायियों का आरोप है कि कचरा चुनने वाले कुछ युवक कांकिनाड़ा से वेंडर बोगी में घुसते हैं और अपने बैग छेना पर रख देते हैं, मना करने पर गाली-गलौज करते हैं और धमकी देते हैं।
बुधवार को कांकीनाड़ा स्टेशन से ट्रेन खुलते ही रेलवे लाइन के किनारे कचरा चुनने वाले कुछ नशेड़ी युवकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके।
डाउन गेदे लोकल में प्रतिदिन की तरह व्यवसायी छेना लेकर सियालदह जा रहे थे। बुधवार को जैसे ही ट्रेन कांकीनाड़ा स्टेशन से रवाना निकली, कचरा चुनने वालों ने वेंडर कमरों को लक्ष्य कर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे व्यवसायी घायल हो गए।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here