मुंबई : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा ली थी, जिसके बाद उनके इस फैसले का मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने खुल कर स्वागत किया और उनकी तारीफ़ की। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम के इस फैसले को शर्मनाक बताया था।

Advertisement

अब कंगना ने पीएम के इस फैसले की तारीफ करने वालों पर अपनी भड़ास निकाली है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक ट्वीट साझा किया है, जिसमें लिखा है -‘प्रधानमंत्री की मंशा अच्छी है। वह पग (पगड़ी) का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन जो ताकतें जमीन पर विरोध कर रही थीं, वे इसे अपनी ताकत के सामने आत्मसमर्पण के तौर पर देखेंगी। इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है कि जुझारू लोगों की गलत मांगों को पूरा करना आक्रामकता को प्रोत्साहित करता है।’ कंगना ने इस ट्वीट को साझा करते हुए लिखा-‘ यदि धर्म बुराई पर विजय प्राप्त करता है, तो वह उसे पोषण देता है। यदि बुराई धर्म पर विजय प्राप्त करती है तो वह भी बुराई बन जाती है। गलत का साथ देना आपको भी गलत बना देता है।’

उल्लेखनीय है, कंगना रनौत ने बीते दिन कृषि कानून को वापस लेने के सरकार के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था -”दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत… अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर देंगे तो यह भी एक जिहादी देश बन जाएगा… उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।’

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here