हुगली : हुगली जिले के उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत प्रशांत दत्त सारणी इलाके में शनिवार अपराह्न एक कलयुगी की बेटी ने अपने वृद्ध पिता की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत वृद्ध का नाम कालीपद दास (83) है। कालीपद की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी बेटी केया दास (40) को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

स्थानीय सूत्रों के अनुसार विवाह टूटने के बाद केया अपने बेटे के साथ अपने पिता के पास ही रहती थी। केया के पिता कालीपद दास रिटायर्ड रेल कर्मचारी थे। अक्सर पिता के साथ केया की अशांति लगी ही रहती थी। शनिवार दोपहर भी केया और कालीपद बाबू के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद जब कालीपद दास बाथरूम में स्नान करने गए तो उसी समय उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर केया ने उनका सिर फोड़ दिया। खबर पाकर उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि बाथरूम में रक्तरंजित कालीपद का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल भेज दिया और केया को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई। केया का बेटा उस समय घर में मौजूद नहीं था। खबर पाकर उत्तरपाड़ा नगरपालिका के प्रशासक दिलीप यादव घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here