कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत रैगिंग वजह से हुई है इसका प्रमाण भी पुलिस को मिलने लगा है। विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की तीसरी मंजिल की बालकनी के कोने से एक नीले रंग का हाफ पैंट और गंजी बरामद किया गया है। ”प्रताड़ित” छात्र उस बालकनी के पास कमरा नंबर 68 में रहता था।

Advertisement

लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, एक छात्र ने दावा किया कि वे कपड़े मृत छात्र के हैं। जांचकर्ता अर्थशास्त्र विभाग के छात्र के इस बयान की पुष्टि करना चाहते हैं। यदि कथन सत्य है, तो इसे रैगिंग के आरोपों का महत्वपूर्ण ”परिस्थितिजन्य” साक्ष्य माना जाएगा।

Advertisement

कई छात्रों ने पूछताछ में दावा किया है कि मारे गए छात्र शोक नदी के साथ न केवल रैगिंग हुई थी बल्कि उसके कपड़े उतार कर घुमाए गए थे। उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाने की कोशिश हुई थी जिसकी वजह से वह बहुत ग्लानि महसूस कर रहा था। उसे गे कहा जा रहा था जिससे बार-बार परेशान होकर वह रो रहा था और बार-बार बाथरूम जा रहा था। पुलिस और अधिक जांच कर रही है। इस मामले में अब तक 12 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here