जगदल : रास्ते पर सब्जी फेंक कर व्यवसायियों ने किया अवरोध

बैरकपुर: शुक्रवार की शाम जगदल में हुई हत्या को लेकर इलाका अब भी तनावपूर्ण है। यहां तक कि घटना की इलाके में बमबाजी भी हुई। शनिवार की सुबह पुलिस के सामने ही बमबाजी हुई। रविवार की सुबह भी इलाके में बम गिरा। दो दिनों से बाजार की दुकानें बंद हैं। व्यवसायियों का कहना है कि रविवार की सुबह बाजार की दुकानें खुलीं लेकिन उसके कुछ देर बाद ही कुछ अपराधी बम-पिस्तौल लेकर आ गये और बाजार बंद करने के लिए धमकी देने लगे। इससे नाराज व्यवसाइयों ने रास्ते में सब्जी फेंककर अवरोध कर दिया। अवरोध की वजह से घोषपाड़ा रोड पर परिवहन सेवा ठप हो गई। पुलिस कमिश्नर अजय ठाकुर की अपील पर अवरोध हटाया गया। थोड़ी देर के बाद सांसद अर्जुन सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने का निर्देश दिया। व्यवसायी कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह कुछ अपराधियों ने आकर दुकानें बंद रखने की धमकी दी। अर्जुन सिंह का कहना है कि एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग घटना को अन्य रूप देने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

79 − 71 =