कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बाल संरक्षण आयोग ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को पत्र लिखकर जादवपुर के बांग्ला विभाग के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत की जांच का अनुरोध किया है। साथ ही जांच में क्या मिला इसकी रिपोर्ट भी मांगी है।

Advertisement

आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वे जादवपुर में एक छात्र की मौत को लेकर काफी चिंतित हैं। आयोग के बयान के मुताबिक, जादवपुर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र की विवादास्पद स्थिति में मौत हो गई। इस मौत के लिए कुछ हॉस्टल निवासियों की कुछ गतिविधियां भी जिम्मेदार बताई जा रही हैं। उनमें से कुछ निवासी अवैध रूप से हॉस्टल में रहते हैं। आयोग इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जादवपुर विश्वविद्यालय के चांसलर हैं। आयोग की ओर से उन्हें पत्र भेजकर उचित जांच की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही राज्यपाल से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।

इसके अलावा बाल संरक्षण आयोग ने भी स्वप्नदीप की मौत को लेकर कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पत्र लिखा है। आयोग यह रिपोर्ट देखना चाहता है कि इस घटना में पुलिस ने अब तक क्या कदम उठाए हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here