कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 8 नहीं बल्कि 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा। गत सोमवार को दुबई में 2 नयी टीमों के लिए बोली लगाई गई, जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ के नाम पर मुहर लग गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) को इन नयी 2 टीमों से 12 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है।

Advertisement

लखनऊ के लिए संजीव गोयनका ग्रुप की ओर से 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। संजीव गोयनका इससे पहले भी आईपीएल में राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स को खरीद चुके हैं।

वहीं अहमदाबाद के लिए 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है, जो कि विदेशी कंपनी सीवीसी ग्रुप ने लगाई है।

बीसीसीआई को आईपीएल की 2 नयी टीमों से करीब 7 से 10 हजार करोड़ रुपये तक की कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ये कमाई 12 हजार करोड़ के पार चली गई है।

संजीव गोयनका ग्रुप ने नयी टीम के लिए इतनी बड़ी बोली लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया है।

आईपीएल के 2022 सत्र में 10 टीमें होंगी और 74 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम घरेलू मैदान पर 7 और विरोधी टीम के मैदान पर 7 मुकाबले खेलेगी।

संजीव गोयनका से जब यह पूछा गया कि क्या 7000 करोड़ रुपये खर्च करना आर्थिक रूप से व्यावहारिक होगा तो उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि भविष्य में मूल्यांकन में इजाफा होगा। हमने जो निवेश किया है, वह 10 साल में कई गुना बढ़ सकता है।’

नयी टीमों की रेस में शामिल थे 6 नाम

आईपीएल टीमों की रेस में कुल 6 शहरों अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, धर्मशाला, गुवाहाटी, इंदौर के नाम शामिल थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here