CSK ने चौथी बार IPL के खिताब पर अपना कब्जा जमाया

दुबई : पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कहर बरपाते हुए फाफ डुप्लेसी ने 59 गेंदों में 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर CSK को IPL 2021 का चैम्पियन बना दिया। फाफ ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 7 चौके लगाए। फाफ के अलावा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (32), रॉबिन उथप्पा (31) और मोइन अली (37) की किफायती पारियों के दम पर CSK ने फाइनल मुकाबले में KKR के सामने जीत के लिए 193 रनों की कड़ी चुनौती रखी थी, जिसके जवाब में KKR की टीम 9 विकेट खोकर 165  रन ही बना सकी और CSK ने 27 रनों से फाइनल में जीत दर्ज की। CSK ने चौथी बार IPL के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

Advertisement

KKR की ओर से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने क्रमशः 51 और 50 रनों की किफायती पारी खेली।

KKR की ओर से सुनील नारायण ने 2 और शिवम मावी ने 1 विकेट प्राप्त किये। वहीं CSK की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3, रविन्द्र जडेजा ने 2, जोश हेजलवुड ने 2, ड्वेन ब्रावो ने 1 और दीपक चाहर ने 1 विकेट प्राप्त किये।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here