कोलकाता : रविवार को ईडेन गार्डेन स्टेडियम में टी-20 सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम महज 111 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही भारत ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
भारत की ओर से हर्षल पटेल ने 2 और दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल व वेंकटेश अय्यर ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और ईशान किशन ने 29 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। गप्टिल ने 51 रनों की पारी खेली।

Advertisement

कोलकाता :

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here