भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, चार मैचों की श्रृंखला में ली 2-0 की अपराजेय बढ़त

– बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रखी बरकरार

नयी दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ही दिन 6 विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक और बार बल्ले से असफल रहे। मैच के दूसरे ओवर में 6 रनों के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन ने राहुल (01) को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन 39 के कुल स्कोर पर वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। रोहित ने 20 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 31 रन बनाए। 69 के कुल स्कोर पर टॉड मर्फी ने विराट कोहली को एलेक्स कैरी के हाथों स्टम्प आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। कोहली ने 31 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 20 रन बनाए। 88 के कुल स्कोर पर ल्योन ने श्रेयस अय्यर को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। अय्यर ने 10 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 12 रन बनाए। इसके बाद अपना 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा और श्रीकर भरत ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 26.4 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी। पुजारा 31 और भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में आज तीसरे दिन लंच से पहले ही 113 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए, पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99 − 90 =