मुम्बई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट शृंखला का आखिरी मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 62 रनों पर सिमट गई है। न्यूजीलैंड का यह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम स्कोर है।

Advertisement

न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। सबसे अधिक 17 रन काइल जेमीसन ने बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल 2 और जयंत यादव ने 01 विकेट लिया।

मेहमान टीम की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया है। सिराज ने सलामी बल्लेबाज विल यंग (04) और टॉम लाथम (10) और रॉस टेलर (01) को पवेलियन भेजा। इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया।रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और जयंत यादव ने मिलकर न्यूजीलैंड को 62 रनों पर ऑलआउट कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर केवल दो बल्लेबाज काइल जेमीसन (17) और टॉम लाथम (10) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका।

इससे पहले मुकाबले में वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 325 रन बनाए। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने पहले पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए।

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here