Subrato Mukherjee
सुब्रत मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के वयोवृद्ध नेता और राज्य में पंचायत मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी को राज्य विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई है। इस मौके पर कई विधायक भावुक नजर आए। सोमवार को विधानसभा में श्रद्धांजलि देते समय स्व. सुब्रत मुखर्जी के दोस्त और वयोवृद्ध मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने सुब्रत को याद करते हुए कहा कि वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त था। मुझे तुम कहकर बुलाता था और मैं उसे तुम कहता था। आज वह विधानसभा में नहीं है तो सब कुछ सुना सा लग रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन तक किसी भी कार्यक्रम में वह शामिल नहीं होंगे। परिवहन मंत्री फरहाद हकीम ने कहा कि सुब्रत मुखर्जी नहीं है तो विधानसभा में मन नहीं लग रहा। सब कुछ सूना सूना लग रहा है। सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए अन्य विधायक भी भावुक नजर आए।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here