कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कालीघाट वाले काकू उर्फ सुजय कृष्ण भद्र और कोलकाता के बड़े प्रमोटिंग संस्थान के बीच संपर्कों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय एजेंसियों ने सोमवार को इस बारे में बताया है।

Advertisement

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच में पाया कि काकू ने अपनी संस्था के जरिए इस प्रमोटिंग एजेंसी को जोड़ा था। इसके जरिए करोड़ों रुपये की अवैध वसूली को ब्लैक से व्हाइट किया जाता था। ईडी ने अपनी चार्जशीट में भी इसका उल्लेख किया है।

कालीघाट वाले काकू की दो संस्थाओं का नाम वेल्थ विजार्ड और एमडी कंसल्टेंसी है। एमडी कंसलटेंसी की ओर से उस प्रमोटिंग संस्था को करीब 2.30 करोड़ का भुगतान किया गया था जबकि केवल 95 लाख रुपये हिसाब में दिखाया गया था। इसी तरह से ही करोड़ों रुपये का लेनदेन काकू की संस्था और प्रमोटिंग संस्था के बीच हुए हैं। इसलिए केंद्रीय एजेंसियां नए सिरे से इसकी जांच में जुट गई हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here