दक्षिण 24 परगना में अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़

कोलकाता : नगर निगम चुनाव से पहले दक्षिण 24 परगना में अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कैनिंग के जीवनतला थाना अंतर्गत शरद सरदार नाम के एक व्यक्ति के घर में गैरकानूनी तरीके से हथियार कारखाना चलाया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद गुरुवार की रात बारूईपुर जिला पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया, जहां से तारक कर्मकार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से दक्षिण 24 परगना के भांगड़ का रहने वाला यह शख्स बंदूक बनाने का कारीगर है। कारखाने के मालिक सहित अन्य लोग पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गए । पुलिस इसकी जांच में जुट गई है और मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके अन्य साथी और कौन-कौन से लोग हैं और वे लोग कब से हथियार बनाने का काम करते थे। पता चला है कि यहां से बने हुए हथियारों को न केवल बंगाल बल्कि दूसरे राज्यों में भी सप्लाई किया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 5 =