पहाड़ में शांति होगी तो होगा विकास : ममता बनर्जी

दार्जिलिंग : गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के शपथ ग्रहण समारोह में मंगलवार को शामिल होने के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पहाड़ में शांति होगी तो आर्थिक विकास होगा।

दरअसल, अनित थापा के भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा ने तृणमूल कांग्रेस के साथ दार्जिलिंग में जीटीए का चुनाव लड़ा था जिसमें अनीत की पार्टी ने 45 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि तृणमूल कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। अनित थापा ने कोलकाता जाकर मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखालैंड जीटीए के नए बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दार्जिलिंग पहुंची थीं। वह मंगलवार की सुबह 11 बजे दार्जिलिंग मॉल चौरास्ता पर जीटीए के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पहाड़ से बहुत प्यार है। पहाड़ों में शांति होगी तो आर्थिक विकास होगा। पहाड़ के लोग शांति चाहते हैं, विकास चाहते हैं। पहली बार पहाड़ में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है, इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पहाड़ में औद्योगिक हब स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ के बच्चे पढ़ाई में काफी तेज़ और स्मार्ट है। उनके रोजगार के लिए दार्जिलिंग और कर्सियांग में टूरिज्म, आईटी, मेडिसिन, फ़ूड प्रोसेसिंग के हब तैयार किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 3 =