हुगली : हुगली जिले के उत्तरपाड़ा थानांतर्गत हिंदमोटर इलाके में पत्नी की मौत के कुछ ही घंटों के भीतर पति की भी मौत हो गई।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है, पत्नी को खोने का दर्द पति से बर्दाश्त नहीं हो सका। दरअसल प्रणब दास (57) और मालंच दास (54) उत्तरपाड़ा के हिंदमोटर बीबीडी रोड इलाके के निवासी थे। उनका एक बेटा है। शनिवार रात खाना खाने के बाद तीनों सो गए। रात करीब 12 बजे मालंच देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई। सीने में दर्द होने लगा।

इससे पहले की प्रणव अपनी पत्नी को अस्पताल ले जा पाते, उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। पत्नी को खोने के बाद प्रणब बाबू गम में पत्थर हो गए। इसी बीच रात में रिश्तेदारों को मालंचदेवी के मौत की सूचना मिली। सभी लोग प्रणब बाबू के घर आने लगे। रविवार सुबह सात बजे जब सभी लोग दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक प्रणब बाबू को दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

मृत दंपति के पड़ोसी दीपांकर सरकार ने कहा कि दंपति के बीच गहरा प्यार था। वे अपनी पत्नी की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सके, इसलिए वे भी चले गए।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दंपति के शवों का अंतिम संस्कार उत्तरपाड़ा शिवतला घाट पर किया जाएगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here