कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद सप्ताह के पहले दिन सोमवार को हावड़ा, सियालदह और अन्य रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ी है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार क्षमता से आधी संख्या में यात्रियों को लेकर लोकल ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई थी लेकिन सोमवार को प्रत्येक स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ लोकल ट्रेन में चढ़ती नजर आई है।

Advertisement

ट्रेन के अंदर प्रत्येक सीट पर कम से कम चार आदमी और खाली जगह में लोग ठेलम-ठेल भरे हुए हैं। रविवार से सामान्य ट्रेन सेवा शुरू हुई थी और पहले दिन भी भारी भीड़ थी। सोमवार को दूसरे दिन जब लोग दफ्तर के लिए निकले हैं तो इनमें से कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क नहीं पहना था।

यात्रियों ने मांग की है कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। इसके अलावा समय पर ट्रेन चलें और कम से कम 12 डिब्बे वाली ट्रेनों का बड़ी संख्या में परिचालन शुरू किया जाना चाहिए। इससे भीड़ नियंत्रण में थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here