प्रतिकात्मक फ़ोटो

हावड़ा : जिले के उदयनारायणपुर में एक युवक ने नशे में धुत होकर अपने बाप को ही मौत के घाट उतार दिया है। आरोपित बेटे ने थाने में पहुँच कर आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही है।

Advertisement

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उदयनारायणपुर में गुरुवार की रात नशे में धुत होकर मृत्युंजय सांतरा का बेटा उदय सांतरा घर पहुंचा था। आए दिन उदय का अपने पिता से झगड़ा होता रहता था। गुरुवार रात को भी दोनों के बीच नशे की हालत में ही लड़ाई शुरू हो गई। इस दौरान बेटे ने धारदार हथियार से पिता पर कई वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाप की हत्या करने के बाद बेटे उदय ने थाने में जाकर हथियार सहित आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here