होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स ने भारत में मरीन आउटबोर्ड बिजनेस में रखा कदम

कोलकाता : भारत की अग्रणी एवं अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पावर प्रोडक्ट बनाने वाली और पावर प्रोडक्ट्स कैटेगरी में पिछले 36 साल से अग्रणी होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स (एचआईपीपी) ने आज अपने 4-स्ट्रोक मरीन आउटबोर्ड मोटर्स की रेंज के साथ अप्रैल, 2022 से भारत में मरीन आउटबोर्ड बिजनेस में कदम रखने का ऐलान किया।

समुद्री सीमा सुरक्षा, टूरिज्म के लिए टैक्सी बोट ऑपरेशन से जुड़े और कॉमर्शियल फिशिंग के लिए काम करने वाले वर्कबोट ऑपरेटर्स के लिए होंडा का 4-स्ट्रोक मरीन आउटबोर्ड मोटर सर्वश्रेष्ठ चयन है। इस आधुनिकतम एवं उन्नत तकनीक के बेहतर प्रयोग से समुद्र एवं नदियों में बेहतर प्रदर्शन एवं परिचालन सुनिश्चित होता है।

इस मौके पर होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीएमडी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ श्री ताकाहिरो उएदा ने कहा, ‘हमें बोट ऑपरेटर्स, समुद्री सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न सरकारी एजेंसियों, कोस्ट गार्ड, यात्रियों व पर्यटकों को टैक्सी बोट सर्विस देने वालों और समुद्र एवं नदियों में कॉमर्शियल फिशिंग से जुड़े मछुआरों के लिए होंडा 4-स्ट्रोक मरीन आउटबोर्ड मोटर्स की रेंज पेश करने की खुशी है। होंडा 4-स्ट्रोक ओबीएम से शानदार परफॉर्मेंस, टिकाऊपन, ईंधन दक्षता एवं पर्यावरण के अनकूल समाधान मिलता है और यह दुनियाभर के ग्राहकों की पहली पसंद है। आज की यह घोषणा भारत में पावर बैक-अप, कृषि, कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में पावर प्रोडक्ट्स की विविध रेंज की हमारी 36 साल की विरासत को मजबूत करती है। अब हमने मरीन सेगमेंट भी कदम रख दिया है।

 उन्होंने आगे कहा,हमारे ध्येय वाक्य एंपावर पीपुल टु डू बेटर’ (लोगों को बेहतर करने में सक्षम बनाना) से हमारी बेहतर मार्केट प्लानिंगऔरग्राहकों के अनुकूल हमारी नीति की झलक दिखती है। साथ ही हम अपने उत्पादों में पर्यावरण का भी ध्यान रखते हैं। अब हमारा लक्ष्य समुद्री परिचालन गतिविधियों से जुड़े लोगों को बेहतर समाधान उपलब्ध कराना है, साथ ही हम होंडा 4-स्ट्रोक ओबीएम टेक्नोलॉजी के साथ एक मजबूत एवं सतत व्यवस्था भी बनाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय बाजार में हमारी मजबूत उपस्थिति का लाभ उठाते हुए अपने चैनल पार्टनर्स के माध्यम से सरकारी एजेंसियों एवं निजी क्षेत्र के साथ गठजोड़ करना भी है, जिससे भारत में मरीन मार्केट को उसकी पूरी क्षमता तक विस्तारित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

87 + = 90