Calcutta High Court
कलकत्ता हाई कोर्ट

कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय से पूर्व छात्रों को 24 घंटे के भीतर छात्रावास के कमरे खाली करने को कहें। हाई कोर्ट ने कहा कि इस पर विश्वविद्यालय अधिकारियों को कार्रवाई करनी होगी।

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम ने मंगलवार को कहा कि अधिकारी हॉस्टल के हर कमरे में जाएं और उन्हें घर खाली करने के लिए कहें। छात्रों को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल खाली करने की जानकारी देनी होगी।

Advertisement
Advertisement

तृणमूल छात्र परिषद के नेता सुदीप राहा ने जादवपुर के खिलाफ जनहित मामला दायर किया था। उस मामले के दौरान यह आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में नौ अगस्त की रात तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत हो चुकी है। इस मामले में रैगिंग के आरोप में पूर्व छात्रों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि पूर्व छात्रों ने हीं रैगिंग योजना बनाई थी जिसे लेकर हाईकोर्ट ने यह महत्वपूर्ण आदेश दिया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here