कोलकाता : चक्रवात “जवाद” के प्रभाव से रविवार को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार सुबह चक्रवात जवाद आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 160 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह गोपालपुर से केवल 200 किलोमीटर, ओडिशा के पूरी से 280 किलोमीटर और पारादीप से 360 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। रविवार शाम तक चक्रवात के धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। इसकी वजह से जानमाल के नुकसान को लेकर चिंताएं कम हुई हैं। देर रात तक यह तटीय क्षेत्रों तक पहुंच सकता है, जिसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों में भी भारी से अति भारी बारिश होगी। शनिवार से ही कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई थी। रविवार को भी सुबह से ही राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम में बारिश हो रही है। इन क्षेत्रों में सोमवार को भी बारिश होगी। मौसम विभाग से अलर्ट मिलने के बाद मछुआरे समुद्र से वापस लौट आए हैं और जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता, तब तक इनके समुद्र में जाने की मनाही है। मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई है कि बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी भारी बारिश के साथ चलेंगी।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here