कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मच्छर जनित डेंगू संक्रमण से मौत का सिलसिला शुरू होते ही राज्य स्वास्थ्य विभाग इस पर लगाम लगाने के लिए तत्पर हो गया है। आरोप लग रहे थे कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों से डेंगू के लक्षण वाले मरीजों को इमरजेंसी में प्रारंभिक जांच के बाद ही दूसरे बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया जा रहा है।

Advertisement

इसे लेकर एक दिन पहले राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सख्त निर्देशिका जारी की गई है। इसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि डेंगू के लक्षण वाले किसी भी मरीज को रेफर नहीं किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि बारिश शुरू होने के तुरंत बाद डेंगू संक्रमण का खतरा बढ़ गया था जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम प्रत्येक जिले का दौरा करने के लिए भेजी गई थी। उसी टीम को यह जानकारी मिली कि विभिन्न अस्पतालों से डेंगू के लक्षण वाले मरीजों को रेफर किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निर्देशिका जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सरकारी अस्पताल से मरीज को रेफर नहीं किया जाएगा। उसे तुरंत भर्ती करनी होगी।

हर एक सरकारी अस्पताल में डेंगू संक्रमण के इलाज की व्यवस्था की गई है इसीलिए मरीजों को रेफर करने वाले अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here