पश्चिम मेदनीपुर : बंगाल में पंचायत चुनाव 2023 के दौरान मतपत्र निगलने से लेकर मतपेटियों को पानी में डुबाने और तोड़ने की घटनाएं देखी गई है। अब चुनाव परिणाम घोषित होने के तीन दिन बाद पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ के मतगणना केंद्र के पास आधे जले हुए मतपत्र पड़े हुए मिले हैं। इस संबंध में भाजपा की ओर से एक वीडियो प्रचारित कर चुनाव पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Advertisement

भाजपा का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस ने मतपत्र को जलाने की कोशिश की है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया है।

नारायणगढ़ ब्लॉक के तृणमूल नेता मिहिर चंद ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा’ कि तृणमूल ऐसे किसी काम में शामिल नहीं है। हालांकि भाजपा के जिला प्रवक्ता अरूप दास ने आरोप लगाया कि ये जले हुए और आधे जले मतपत्र साबित करते हैं कि मतगणना केंद्र के अंदर किस हद तक धांधली हुई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here