कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ नए साल में भी ममता बनर्जी की सरकार से लोहा लेने के मूड में हैं। मंगलवार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा है कि वे राज्य सरकार को सीधे रास्ते पर लाकर ही दम लेंगे।
मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया, “वर्ष 2021 मेरे लिए सबसे दुखद साल है क्योंकि मैंने अपने जीवन का सबसे भयंकर दौर देखा है। चुनाव के बाद हिंसा की जो घटनाएं घटीं वे विचलित करने वाली थीं। राज्यपाल का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं। मेरा कर्तव्य यह देखना है कि राज्य सरकार कानून के मुताबिक काम कर रही है या नहीं। अगर सरकार कानून से परे काम कर रही है तो उसे सही रास्ते पर लाना मेरा काम है। ममता सरकार कानून के रास्ते से काफी दूर चली गई है और इसे रास्ते पर लाना ही है, भले ही थोड़ा वक्त लगेगा।”
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल धनखड़ आज ही अपना 10 दिन का उत्तर बंगाल दौरा पूरा कर कोलकाता लौटे हैं। लौटते ही उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
WB Guv Shri Jagdeep Dhankhar expressed his resolve #Darjeeling to ensure governance @MamataOfficial in 2022 falls in constitutional groove. 2021 Situation was alarming-WB witnessing “Rule of the Ruler and not law” and unprecedented post poll violence & decimation of human rights. pic.twitter.com/KsIL9WLsRV
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) January 4, 2022