Mamata Banerjee : File Photo
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता : उपचुनाव में कोलकाता की भवानीपुर सीट से जीत दर्ज करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य दो नवनिर्वाचित विधायकों को आज दोपहर 2:00 बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ विधानसभा में विधानसभा के सदस्य पद की शपथ दिलाएंगे।

Advertisement

राजभवन ने एक बयान में बताया कि संवैधानिक नियमानुसार वह राज्य सरकार के आमंत्रण के अनुरूप विधानसभा में जाएंगे और भवानीपुर विधानसभा से जीतीं ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट से जीते अमीरुल इस्लाम और जंगीपुर से नवनिर्वाचित विधायक जाकिर हुसैन को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हरा दिया था। इसके बाद भी पार्टी प्रमुख ममता ने मुख्यमंत्री पद संभाला था। संवैधानिक नियमों के मुताबिक ममता बनर्जी को छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी थी। ऐसे में भवानीपुर से जीत दर्ज करने वाले शोभन देव चट्टोपाध्याय ने उनके लिए इस्तीफा देकर सीट खाली कर दी थी। यह उपचुनाव में ममता बनर्जी ने अपने निकटवर्ती भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को करीब 59 हजार वोट से हराया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here