राज्यपाल तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे दार्जिलिंग, ममता सरकार पर साधा निशाना

Jagdeep Dhankhar

सिलीगुड़ी : राज्यपाल जगदीप धनखड़ दार्जिलिंग के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह यहां से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए।
रविवार को राज्यपाल धनखड़ ने दार्जिलिंग रवाना होने से पहले बागडोगरा हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हालात बेहद चिंताजनक हैं, गणतांत्रिक व्यवस्था चरमरा गई है, संवैधानिक व्यवस्था का सार्वजनिक रूप से अपमान किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राज्यपाल के रूप में मेरी जिम्मेदारी संविधान को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में केंद्रीय बलों की नियुक्ति बहुत जरूरी है, क्योंकि राज्य पुलिस तृणमूल कांग्रेस के केडर के रूप में कार्य करती है।

उन्होंने हावड़ा विधेयक के संबंध में कहा कि उन्हें कोई पत्र भी नहीं मिला और चर्चा भी नहीं हुई है। हावड़ा नगरपालिका और बाली नगरपालिका के बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं हुई। जिस बिल को राज्यपाल की अनुमति मिलने की बात कही जा रही है, वह बिल्कुल गलत है। मैंने राज्य सरकार से हावड़ा नगरपालिका के बारे में कुछ जानकारी मांगी थी लेकिन राज्य सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

88 − = 80